हिस्ट्रीशीटर गुरुचरण गिरफ्तार, पत्नी और तीनों बेटियों के खिलाफ भी FIR दर्ज

ख़बर शेयर करें -
  • एनडीपीएस के मामले में वांछित हिस्ट्रीसीटर अभियुक्त गुरुचरण गिरफ्तार हो गया है।  उसकी हिस्ट्रीसीटर पत्नी शांति देवी और तीनों पुत्री सोनम, सोनिया व रानी पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने पर मुकदमा पंजीकृत किया है।
  • अभियुक्त हिस्ट्रीसीटर गुरुचरण पर 47 मुकदमे व उसकी हिस्ट्री सीटर पत्नी शांति देवी पर 12 मुकदमे पंजीकृत हैं और दोनों कोतवाली ऋषिकेश के हिस्ट्रीसीटर भी है।

ऋषिकेश :  मुख्यमंत्री  उत्तराखंड सरकार के द्वारा उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री राज्य बनाने के संबंध में प्रयास कर अलग-अलग दिशा में कई अभियान चलाए जा रहे हैं है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर ऐसे अभियुक्त की संपत्ति की भी जांच कराई जा रही है‌।

इसके संबंध में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा भी लगातार अपने अधीनस्थों को ब्रीफ किया जा रहा है। उत्तराखंड सरकार एवं उच्च अधिकारी गणों द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश  द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 396/24, धारा 8/21/29 में वांछित अभियुक्त हिस्ट्रीसीटर गुरुचरण की गिरफ्तारी के विवेचक को आदेशित किया गया। जिसके संबंध में विवेचक उप निरीक्षक दिनेश राणा एस.ओ.जी. प्रभारी उप निरीक्षक विनोद कुमार  साथी कर्मचारी गणों को साथ लेकर वांछित अभियुक्त को तलाश कर रहे थे, कि मुखबिर ने सूचना दी की आपका वांछित अभियुक्त गली नंबर 19 चंदेश्वरवर नगर में खड़ा हुआ है‌।

ALSO READ:  डोईवाला चीनी मिल कर्मचारियों के करीब 40% तक वेतन कटौती के रोष में उनके द्वारा आज कार्य बहिष्कार व धरना प्रदर्शन

सूचना पर विश्वास कर उक्त टीम तुरंत मौके पर पहुंची और गुरुचरण को पकड़ लिया व उसे गिरफ्तारी का कारण बताया गया। जिसपर उसके द्वारा पुलिस टीम का विरोध करते हुए जोर-जोर से चिल्लाने लगा एवं लोगों को पुलिस के विरुद्ध इकट्ठा करने की कोशिश गई। हल्ला सुनकर उसकी हिस्ट्रीशीटर पत्नी शांति देवी अपनी तीनों पुत्री सोनिया सोनम ओर रानी को साथ लेकर पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की कर गाली गलौज करने लगी और पुलिस को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी।

ALSO READ:  हरिद्वार : राज्य व्यापार मण्डल ने किया कार्यकारिणी का विस्तार महानगर अध्यक्ष व् इकाई अध्यक्ष, महामंत्री किये घोषित

गुरुचरण उसकी पत्नी व तीनों पुत्री द्वारा पुलिस के विरुद्ध लोगों को इकट्ठा करने की कोशिश की गई मगर कोई व्यक्ति उनके साथ नहीं आया। जिसपर एस.ओ.जी प्रभारी विनोद कुमार द्वारा कोतवाली ऋषिकेश से और फोर्स मंगाई गयी।इस पर वरिष्ठ उप निरीक्षक उत्तम रमोला सरकारी वाहन और फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे। फोर्स के आने पर उसकी पत्नी व तीनों पुत्रियां गली में इधर-उधर भाग गई और पुलिस टीम ने मौके से गुरुचरण को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तारी से बचने व पुलिस टीम का विरोध कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के संबंध में हिस्ट्री सीटर गुरुचरण उसकी हिस्ट्रीसीटर पत्नी शांति देवी व तीनों पुत्रिया सोनम सोनिया और रानी के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Related Articles

हिन्दी English