ऋषिकेश : पेंशन बढाने की मांग को लेकर ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तराखंड की अहम बैठक हुई ISBT परिसर में, 30 जनवरी को जंतर मंतर पर प्रदर्शन का ऐलान

लम्बे समय से पेंसनर्श अपनी पेंशन बढाने की गुहार सरकार से लगा रहे हैं, वर्तमान बहुत कम पेंशन प्राप्त कर रहे हैं ये लोग

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : (मनोज रौतेला) अपनी पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर बस अड्डा परिसर में रविवार को EPS-95 ( Employees’ Pension Scheme, 1995) राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तराखंड की बैठक हुई. इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष उत्तराखंड सुरेश डंगवाल भी मौजूद रहे.  पेंशन बढ़ोतरी की मांग पर उत्तराखंड के  EPS-95 वृद्ध पेंशनर्स ने 30 जनवरी को राजधानी दिल्ली  में जंतर – मंतर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. ऐसे में बताया गया देश भर से पेंसनर्श राजधानी में जुटेंगे. उत्तराखंड से इस  दौरान लगभग 500 पेंसनर्श दिल्ली जायेंगे. रविवार को ऋषिकेश में  हुई बैठक में  जो उपस्थित रही उनमें अधिकतर रोडवेज से सेवानिवृत कर्मी थे.

VIDEO में देखिये—HIGHLIGHTS 

उत्तराखंड के EPS  पेंशनर्स ने ऋषिकेश बस स्टेशन परिसर में रविवार  को  एक मीटिंग की. जिसमें समस्त उत्तराखंड के शीर्ष नेताओं की भागीदारी उपस्थिति रही. जिसमें राष्ट्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर दिनांक 30 जनवरी को जंतर मंतर पर उत्तराखंड के EPS-95 पेंशनर्स भारी संख्या में उपस्थित होकर आंदोलन में भागीदारी करेंगे. पेंसनर्श का कहना था,  केंद्र व श्रम मंत्रालय द्वारा केवल आश्वासन दिए जाने पर पेंशनर्स में रोष है.   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आश्वासन के बाद भी लंबे समय से चली आ रही मांग पर सांकेतिक क्रमिक अनशन किया जायेगा.  आपको बता दें, अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से दो बार मिल चुके हैं. लेकिन अभी तक इनकी मांगों को लेकर कुछ किया नहीं किया गया केंद्र सरकार द्वारा. चेतावनी देते हुए उपस्थित  पेंशनर्स का कहना था  यदि बजट सत्र से पहले हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो जंतर-मंतर का क्रमिक अनशन आमरण अनशन में तब्दील कर दिया जाएगा. साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी वृद्ध पेंशनर्स परिवारों सहित अपनी सामाजिक सुरक्षा व न्याओचित  मांगों के लिए परिवार सहित मत (वोट) परिवर्तन को भी मजबूर होंगे.

प्रांतीय अध्यक्ष  उत्तराखंड सुरेश  डंगवाल ने ‘नेशनल वाणी’ से बात करते हुए कहा हमारा  संघर्ष जारी रहेगा. 6-7 वर्षों  से हम यह लड़ाई लड़ रहे हैं.  उन्हूने जानकारी देते हुए बताया 28 राज्य /प्रान्त हैं उनके संगठन में जहाँ के सेवानिवृत कर्मचारी ये लड़ाई लड़ रहे हैं. उनके संगठन का  प्रधान कार्यालय  बुलढाना, महाराष्ट्र में है.  उन्हूने उम्मीद जताई हम पेंशन बढाने में कामयाब होंगे लेकिन कितनी  बढ़ेगी अभी इसकी जानकारी नहीं दी गयी है. उन्हूने आरोप लगाया, केंद्र सरकार और EPFO के द्वारा हमारे साथ धोखा किया गया. 7 दिसंबर को हमारा बड़ा आन्दोलन रामलीला मैदान में था और 28 राज्यों के लोगों ने भागीधारी की थी वहां पर. सरकार आश्वासन पर आश्वासन दे रही है, काम नहीं हो रहा है हमारा.  श्रम मंत्री को बताया है हम लोग साढ़े 10 करोड़ नियमित कर्मचारी हैं, 75 लाख सेवानिवृत कर्मचारी हैं पूरे देश में हैं. लगभग 40 करोड़ वोटर्स होते हैं देश में. 2019 और 2020 में हम प्रधानमंत्री मोदी से मिले थे हमारे अध्यक्ष और महासचिव, उन्हूने कहा था करेंगे आपका काम लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है. पत्रकारों से वार्ता के दौरान डंगवाल ने कहा,   गढ़वाल और कुमाऊँ दोनों जगहों से लगभग 500 पेंसनर्श के दिल्ली जाने का आश्वासन मिला है हमारे साथियों द्वारा.  साथ ही उन्हूने कहा ज्यादातर पेंसनर्श मात्र  1000 से लेकर 2 या 3 हजार  तक पेंशन ले रहे हैं. इस महंगाई के ज़माने में इससे क्या होगा ? क्या हम बच्चों को खिलाएंगे ? हमने अपने जीवन के 30 से 40 साल तक सेवा दी है… जब रिटायर हुए तो ये पेंशन मिल रही है. हजार दो हजार मात्र.. बैठक के दौरान भुवन चन्द्र फुलारा द्वारा एक भावुक गीत भी गया जिसके बोल थे” चली जा रही है उम्र धीरे धीरे ….” साथ ही  इस गीत से एक सन्देश भी दिया गया , उपस्थित ने तालियाँ बजाकर उनके इस गीत का स्वागत किया गया..इस दौरान ऋषिकेश शाखा की नई कार्यकारिणी घोषित की गयी. जिसमें कर्मपाल  सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है. भुवन चन्द्र फुलारा को सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है.  ऋषिकेश शाखा से संयुक्न्त सचिव प्रकाश चंद बिजल्वाण को प्रान्त में जिम्मेदारी दी गयी है.
मीटिंग में सत्य प्रकाश गोस्वामी, करणपाल, सुभाष सिंह, संजीव डोभाल, विमला शर्मा, उर्मिला देवी, जुनी देवी, शैलेश शर्मा, गजेंद्र सिंह रावत, भुवन चंद्र फुलारा, प्रकाश चंद्र बिजलवान, बलवीर सिंह रावत, राकेश, मोहित आदि पदाधिकारी शामिल रहे. ऋषिकेश के अलावा  देहरादून और हरिद्वार साथ ही गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल से भी कई लोग आये हुए थे.  अधिकतर लोगों ने अपने-अपने  विचार प्रकट किये सभी का एक ही मत था संघर्ष जारी रखेंगे पेंशन बढ़ा कर ही मानेंगे.  बैठक का शानदार  संचालन भुवन चन्द्र  फुलारा ने किया.
नई कार्यकारिणी 2024 जो घोषित की गयी उनके नाम हैं –
1-प्रेम चन्द्र बहुखंडी -संरक्षक
2-कर्म सिंह पाल-अध्यक्ष
3-राजवीर सिंह -उपाध्यक्ष
4-ओमपाल सिंह -उपाध्यक्ष
5-सुखपाल सिंह -कोषाध्यक्ष
6-भुवन चंद फुलारा -सचिव
7-वीरेश त्सयागी -सह सचिव और सदस्य में ..
नेत्रपाल सिंह, राजेंद्र क्रशाली,सुरेश पाल, राजेंद्र चौहान, भरत सिंह नेगी,चन्द्र मणि, कर्मजीत सिंह, वीरेंदर प्रसाद, लाल सिंह रावत, सोवन सिंह, विनोद कुमार, ब्रह्मपाल सिंह, दीपक शर्मा,
इसके अलावा  क्षेत्रीय और लेखा परीक्षक देवेन्द्र डिमरी, क्षेत्रीय सदस्य रामबाबू,  और प्रांतीय सदस्य  प्रकाश बिजल्वाण को बनाया गया है. अध्यक्ष सुरेश  डंगवाल ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए शुभकामनायें दी.

Ad

Related Articles

English हिन्दी