हिमाचल :भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने भरमौर के मेहला, बकाण पुल क्षेत्र में जनसंपर्क किया

मंडी : आज भरमौर विधानसभा के मैहला, बकाण पुल जनसंपर्क यात्रा के दौरान भारी संख्या में मौजूद लोगों का दिल से आभार। जनसभा के दौरान यह एहसास हुआ कि मोदी सरकार के प्रभावशाली कार्यों का सकारात्मक असर लोगों के जीवन पर हुआ है। यही कारण है कि रोड शो और जनसभा में बड़ी संख्या में लोग भाजपा के झंडे लेकर पधारे और उन्होंने भाजपा की जीत के जोरदार नारे लगाए। हिमाचल है तैयार, अबकी बार 400 पार! मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हैं सुप्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रनौत.
ALSO READ: ऋषिकेश : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट ने त्रिवेणी घाट पर किया योग