उत्तराखंड में यहाँ “श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल” फिर आया समाज की मदद के लिए आगे, रक्तदान शिविर लगाकर 51 लोगों ने किया रक्तदान

रोगियों का निशुल्क उपचार के साथ-साथ समाज से कंधे कंधे मिलाकर चलता है यह हॉस्पिटल

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :एक बार फिर से रायवाला स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल समाज की मदद के लिए आगे आया है. आपको बता दें, रायवाला स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित एक दिवसीय रक्तदान शिविर में 51 लोगों ने रक्तदान किया।परिवर्तन चेरिटेबल ब्लड सेन्टर ऋषिकेश के सहयोग में श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल रायवाला द्वारा हॉस्पिटल परिसर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें 51 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
इस अवसर पर हॉस्पिटल की मुख्य चिकित्सक डॉ प्रणति दास ने बताया कि स्वस्थ इंसान को समय समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान से स्वयं का स्वास्थ्य बेहतर होने के साथ ही किसी का जीवन को बचाया जा सकता है। परिवर्तन चेरिटेबल ब्लड सेन्टर के संचालक अमन रंधावा ने बताया कि हॉस्पिटल में उपचार करा रहे जरुरतमन्द मरीजों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाएगा।इस दौरान डॉ ऋतु नेगी, सुरभि बेदी, उषा रतूड़ी, भूपति मिश्रा, प्रो एसएन तिवारी, पुन्नमा पीटी, वीना पंवार, कलावती, विक्रम क्षेत्री, संजय रतूड़ी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English