यहाँ, नौकरी से निकाल देने की खुन्नस में चाकू मार दिया सरकारी डॉक्टर को, गिरफ्त में और मुक़दमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

दीपांकुश चित्रांश की रिपोर्ट-

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ सरकारी चिकित्सक को उसके प्राइवेट हॉस्पिटल के केबिन में घुसकर कुक ने नौकरी से निकाल देने की खुन्नस में चाकू मार दिया। डॉक्टर की चीख पर हॉस्पिटल के स्टॉफ ने हमलावर को दबोच कर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों ने घायल अवस्था में डॉक्टर को जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है।

दरसल मामला कोतवाली नगर के सौरमऊ स्थित लालमणि हॉस्पिटल का है। इसका संचालन जिला महिला अस्पताल के सर्जन डॉक्टर आनंद सिंह करते हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर बाद पूर्व में खाना बनाने की नौकरी करने वाला कर्मचारी डॉक्टर के चैंबर में घुसा और उन पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि यह कर्मचारी प्राइवेट नर्सिंग होम से अब बाहर निकाला जा चुका है। रोजगार के लिए लंबे समय से परेशान चल रहा था और चिकित्सक के पास उसका पैसा भी बकाया था। जिसे वह लंबे समय से मांग रहा था। हल्की नोकझोंक के बाद डॉक्टर और कुक में तकरार होने लगी। चाकू मारने की घटना के बाद डॉक्टर की चीख निकल पड़ी। इस पर स्टॉफ दौड़कर मौके पर पहुंचा तो डॉक्टर लहूलुहान हालत में पड़े थे।स्टॉफ ने मौके से भाग रहे हमलावर युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद जमकर उसे पीटा फिर डायल 112 पुलिस को बुलाकर हमलावर को पुलिस के हवाले किया। तत्काल डॉक्टर आनंद को लेकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचा। जहां उन्हें सिर में चोट आई थी।डॉक्टरों ने उनका प्रथम उपचार कर घर भेज दिया है।

Related Articles

हिन्दी English