यहाँ दिग्गज कांग्रेसी नेता हरीश रावत ने जलेबी बनाई, पकोड़े तले और साड़ी भी बेची…जानिए



ऋषिकेश : चुनाव प्रचार में रोचकता लाने के लिए भी नेता क्या क्या नहीं करते हैं…अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को देखिये. उनके बेटे हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में वे ऋषिकेश पहुंचे तो कई जगह अलग ही नजारा देखने को मिला. कहीं वे जलेबी बनाते हुए दिखे तो कहीं पर साड़ी बेचते हुए दिखे तो कहीं पर पकोड़े तलते हुए दिखे.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ऋषिकेश के सैकड़ों कांग्रेसजनों के साथ ऋषिकेश शहर के मुख्य मार्गो से पदयात्रा करते हुए हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत का चुनाव प्रचार एवं जनसंपर्क किया. पूर्व मुख्यमंत्री को स्वयं जनसंपर्क करते हुए देखकर साथ चल रहे कांग्रेस जनों में काफी उत्साह देखने को मिला तथा बाजार के दुकानदारों में और आने जाने वाले लोगों ने भी उनकी इस आत्मीयता को सराहा l जनसंपर्क के दौरान हरीश रावत ने पकोड़े भी तले, और एक दुकान पर ग्राहकों को साडी भी बेची जिसे देखकर कार्यकर्ता उत्साहित थे।
कल के जनसम्पर्क में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, पीसीसी मेंबर जयेंद्र रमोला, संजय गुप्ता, मदन मोहन शर्मा, सुधीर राय, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्र, अरविंद जैन, ऋषि सिंघल, बृज भूषण बहुगुणा, नि.पार्षद देवेंद्र प्रजापति, राधा रमोला, राहुल रावत, रुकम पोखरियाल,मालती, सरोज देवराडी, मधु मिश्रा, चंदन सिंह पंवार, सुभाष जखमोला, राजेश शाह, मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग, रविन्द्र प्रकाश, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, मनीष जाटव, विनोद रतूड़ी, योगराजदत्त नौटियाल , सनी प्रजापति, ओम सिंह पवार, गौरव अग्रवाल, हिमांशु कश्यप, कार्तिक, आशीष, राहुल कुमार, पवन राजभर, आलेख चौरसिया, विपिन नेगी,अजय राजभर,सीतल राणा, रजत यादव, मुकुल शर्मा, हर्ष, आदित्य शर्मा, कुमुल राज, आशीष जोशी, पंकज त्रिवेदी, मुकुंद राजभर, दिलप्रीत, सौरभ भारद्वाज, आदि भारी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.