अपने ही परिजनों को दे रहा था गाली, गंगोलीहाट पुलिस ने खिलाई हवालात की हवा
पिथौरागढ़ : “अपने परिजनों से गाली गलौच कर उत्पात मचाने वाले को थाना गंगोलीहाट पुलिस ने कराई हवालात की सैर. शनिवार को थाना गंगोलीहाट में सूचना मिली कि ग्राम डम्डे, गंगोलीहाट निवासी लक्ष्मण राम पुत्र स्व0 जमन राम द्वारा अपने परिजनों से गाली गलौच, झगड़ा फसाद कर उत्पात मचाया हुआ है। जिससे उसके परिजनों में डर का मौहौल बना हुआ है। सूचना पर थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी ने पुलिस टीम उ0नि0 सतेन्द्र पाल, हे0 का0 खीम सिंह को मौके पर भेजा, जहां पुलिस ने उक्त व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया गया। परन्तु वह और अधिक उत्तेजित होने लगा। इससे पहले कोई अप्रिय घटना घटित हो जाती पुलिस टीम ने लक्ष्मण राम उपरोक्त को धारा 126/135/170 बी0एन0एस0 के तहत गिरफ्तार किया गया।