नैनीताल : जिम कॉर्बेट में पाखरों रेंज में हुए घोटाले की हाईकोर्ट ने दिए सीबीआई जांच के आदेश, हरक सिंह रावत की बड़ सकती हैं मुश्किलें

नैनीताल : पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की मुश्किल है बढ़ सकती हैं नैनीताल हाई कोर्ट के आदेश के बाद।
मामला है जिम कॉर्बेट में पाखरु रेंज में हुए घोटाले का। आपको बता दे कुछ दिन पहले विजिलेंस ने छापेमारी की थी और दो जनरेटर बरामद किए थे रावत के प्रतिष्ठान से। अब नैनीताल हाई कोर्ट ने पेड़ कटान मामले पर सीबीआई जांच के आदेश कर दिए हैं इससे हरक सिंह रावत की मुश्किलें बढ़ सकती है। यहां पर 6000 पेड़ काटे गए थे। मामले में पूर्व आईपीएस किशनचंद पहले ही जेल में है।
कुछ दिन पहले हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा था क्यों नहीं इसको सीबीआई को जांच सौंप दी जाए ? मामले में 2017 से 2022 के बीच पेड़ कटेगी जिम कॉर्बेट के अंदर में टाइगर सफारी और अन्य पर्यटकों के लिए सुविधाओं के तहत निर्माण के लिए बाउंड्री वॉल और बिल्डिंग भी निर्माण किया गया नेशनल पार्क के अंदर उसे समय हरक सिंह रावत वन मंत्री थे। सुनवाई अनु पंत की PIL के आधार पर हुई थी।