हरियाणा निवासी ब्यक्ति डूबा गंगा नदी में सच्चा धाम घाट पर

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती : सोमवार को सच्चा धाम घाट पर एक ब्यक्ति डूब गया. SDRF मौके पर पहुंची लेकिन कुछ सुराग नहीं लग पाया. इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, समय 14:20 बजे लगभग  थाने से फोन  के माध्यम से  सूचना प्राप्त हुई की सच्चा  धाम  घाट पर  एक व्यक्ति डूब गया है  इस सूचना पर जल पुलिस; आपदा  राहत दल  व  SDRF की टीमों के द्वारा  सर्च किया जा रहा हैं. डूबने वाले व्यक्ति का नाम है आनंद शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी  तहसील कैंप थाना सेक्टर 6 पानीपत हरियाणा.
डूबने वाले व्यक्ति के साथी का नाम-
1-जावेद पुत्र  कालू (दोस्त)
2-अमित (टैक्सी ड्राइवर)
दोनों दोस्त  सुबह 10:00 बजे पानीपत हरियाणा से एक टैक्सी कैब बुक करके  घूमने आए थे.  घूमने के दौरान गंगा स्नान करने सच्चा धाम घाट पर पहुंचे थे ।

Related Articles

हिन्दी English