हरिद्वार : कॉरिडोर विरोध को लेकर व्यापारियों ने की बैठक,बोले हरिद्वार में कॉरिडोर की कोई अवश्यकता नहीं है

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार : आज प्रदेश व्यापार मण्डल उत्तराखंड की बैठक हरकी पौड़ी स्थित एक प्रतिष्ठान में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजेंदर चौटाला ने की व् संचालन जिलाध्यक्ष सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट ने किया, बैठक को सम्भोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेंदर चौटाला ने कहा की हरिद्वार में कॉरिडोर की कोई अवश्यकता नहीं है।

प्रशासन जबरन शहर को उजाड़ने की योजना बना रहा है जिससे हज़ारो लोग प्रभावित होंगे,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुमित अरोड़ा ने कहा की कॉरिडोर को लेकर प्रशासन ने व्यापारियों से वार्ता ना करते हुए पूरी रूप रेखा तैयार कर ली है शहर में प्रशासन सौन्दर्यकरण करें ना की विनाश कॉरिडोर का रुट लालतारों पुल से रोड़ीबेल वाला होते हुए बने ना की बाज़ारो से होते हुए, प्रदेश महामंत्री मयंक मूर्ति भट्ट व् प्रदेश सचिव चंद शेखर गोस्वामी ने कहा की अभी कुम्भ में कई हज़ार करोड़ रु खर्च कर प्रशासन ने हरकी पौड़ी व् आस पास सौंदर्यकरण किया था, जिसकी देख रेख करने वाला कोई विभाग नहीं है और अब कॉरिडोर के नाम पर कई हज़ार करोड़ मिट्टी करने पर तुली है , जिलाध्यक्ष सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट व् शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा की जिला प्रशासन ऐसे संगठनों को बैठक में बुला रहा है जिनका कॉरिडोर में कोई ना नुकसान हो रहा है ना अधिग्रहण केवल एक व्यापार मण्डल को बुला कर हरिद्वार के व्यापारियों को उड़जाने का षड्यंत्र किया जा रहा है , व्यापारियों द्वारा रणनीति बना ली गयी है यदि कॉरिडोर निरस्त या रुट बदलाव नहीं किया गया तो हरिद्वार में हज़ारो व्यापारियों को उजड़ने से बचाने के लिए बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होंगी।

ALSO READ:  मुख्यमंत्री ने किया परेड ग्राउंड, देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेल-2025 के अन्तर्गत आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता का अवलोकन

बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुमित अरोरा,प्रदेश महामंत्री मयंक मूर्ति भट्ट, प्रदेश सचिव चंद शेखर गोस्वामी,जिला अध्यक्ष सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट, शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष विशाल गोस्वामी, जिला महामंत्री अजय अरोड़ा, जिला उपाध्यक्ष राजेश सुखीजा, जिला प्रवक्ता मनोज सिरोही,शहर महामंत्री विमल सेक्सेना,कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English