हरिद्वार : शोकाकुल हरिद्वार पुलिस परिवार द्वारा स्वर्गीय गिरधर जोशी को कनखल घाट पर दी अन्तिम विदाई

ख़बर शेयर करें -
हरिद्वार :  शोकाकुल हरिद्वार पुलिस परिवार द्वारा स्वर्गीय गिरधर जोशी को कनखल घाट पर दी अन्तिम विदाई, हरिद्वार पुलिस के लिए भावुक पल.  ल दिनांक 24.02.2024 संचार शाखा में नियुक्त उप निरीक्षक गिरधर जोशी के अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर जीडी अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई।
हरिद्वार पुलिस के अनुसार,  मूल रूप से जनपद चंपावत के ग्राम पल्सो के रहने वाले स्वर्गीय गिरधर जोशी द्वारा वर्ष 1986 में पुलिस विभाग का अंग बनने के पश्चात हरिद्वार व पौड़ी गढ़वाल में अपनी सेवाएं दीं।अभी कुछ समय पहले कनखल घाट में एसएसपी हरिद्वार  प्रमेन्द्र डोबाल,  बसंत बल्लभ तिवारी पुलिस अधीक्षक संचार मुख्यालय देहरादून,  स्वतंत्र कुमार एसपी सिटी हरिद्वार,  विपिन कुमार अपर पुलिस अधीक्षक संचार, जूही मनराल क्षेत्राधिकार नगर,  भावना कैंथोला प्रभारी निरीक्षक कनखल,  भुवन चंद निरीक्षक संचार एंव अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा पुष्प चक्र भेंट करने के पश्चात सलामी गार्द द्वारा शोक सलामी देकर पूर्ण सम्मान के साथ स्वर्गीय गिरिधर जोशी के शव को अंतिम विदाई दी गई।हरिद्वार पुलिस के मुताबिक़,  किसी व्यक्ति की कमी को पूरा करना कभी भी संभव नही रहा किन्तु हरिद्वार पुलिस इस दुःख की घड़ी में शोक संतृप्त परिवार के साथ खड़ी है।

Related Articles

हिन्दी English