हरिद्वार : तो ये थे जिन्होंने पुलिस पर हमला किया था, दबोचे गए 5, दो अभी भी फरार…पारदी जाति के कुख्यात गैंग के हैं सदस्य

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार : बीती 26 मई की रात गश्त कर रहे चेतक पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। जबकि दो अभियुक्त फरार बताए जा रहे है। पकड़े गए बदमाश पूर्व मेे हुई कई चोरी की घटनाओं में भी शामिल रहे।

पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि चेतक पुलिसकर्मियों पर हमलाकर फरार हुए 5 अभियुक्तों को शुक्रवार की रात हरिद्वार के पंतद्वीप पार्किंग के पास से गिरफ्तार किया गया है। जबकि इनके दो साथी अभी फरार हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से कुछ माल भी बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि यह एक खानाबदोश पारदी जाति के कुख्यात गैंग से ताल्लुकात रखते हैं व पूरे देशभर में गम्भीर घटना किये जाने के लिये जाने जाते हैं। पकड़े गए बदमाशों पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था।

ALSO READ:  5 रुपये के शातिर बदमाश को 5 पुलिस कर्मियों ने गिरफ्तार कर 5 बजे हवालात में किया दाखिल 

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों से इस बात का भी खुलासा हुआ कि गैंग से जुड़े ये सदस्य हरिद्वार में भी अक्सर मेलों में अपराध करने की नीयत से आते जाते रहते हैं, जो कि घाटों, पार्किंग, सडक किनारे आदि स्थानो पर अस्थायी ठिकाने बनाकर रहते हैं और अपराध करने के बाद स्थान को छोड़ कर चले जाते हैं। पकड़े गए अभियुक्तों ने पूर्व में हरिद्वार में हुई कई चोरी की घटनाओं में शामिल होना भी स्वीकार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में से शंकर, मुकेश और सन्नी यूपी के आगरा जबकि राहुल और गुर्जर मंसौर, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं।

ALSO READ:  MoU हुआ सीमांत क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ITBP और उत्तराखंड सरकार के बीच...जानें

इन्होंने ही 26 मई की रात चेतक पुलिस पर उस समय हमला किया था जब यह लोग शिवालिकनगर में एक घर में चोरी की योजना बना रहे थे और अचानक पुलिसकर्मी पहुंच गए थे। इनके हमले में एक पुलिसकर्मी की आंख निकालनी पड़ गई थी। एसएसपी के मुताबिक अभी फरार 2 अभियुक्तों की भी तलाश की जा रही है।

Related Articles

हिन्दी English