हरिद्वार : महिला आरक्षी पूजा भट्ट ने गोवा में जीता कांस्य पदक इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन प्रतियोगिता में
बॉडी बिल्डिंग में पूजा मिस ऋषिकेश भी रह चुकी है २०२२ में
हरिद्वार : खानपुर थाने में तैनात महिला आरक्षी पूजा भट्ट ने गोवा में आयोजित इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन प्रतियोगिता में कांस्य पदक अर्जित कर उत्तराखण्ड पुलिस का नाम रोशन किया है। समस्त उत्तराखंड पुलिस परिवार की ओर से उनको इस उपलब्धी के लिए बधाई। तीन भाइयों की अकेली बहन पूजा भट्ट कुछ वर्ष पूर्व उत्तराखण्ड पुलिस का हिस्सा बनीं और अपने अति व्यस्त शेड्यूल में से समय निकालकर बॉडीबिल्डिंग की अपनी हैबिट को जारी रखा। पूजा भट्ट द्वारा इस महीने प्रथम सप्ताह में महिलाओं की आल इंडिया बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन द्वारा वास्को गोवा में आयोजित 13th नेशनल फेडरेशन कप चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल करते हुए हरिद्वार पुलिस समेत उत्तराखण्ड पुलिस का नाम रोशन किया है।
मूल रूप से जनपद पौड़ी गढ़वाल की पूजा भट्ट BA पास हैं और कई साल पहले देहरादून शिफ्ट हो गईं। घर में पिता के न होने पर भी चार भाई बहनों में दूसरे नंबर की पूजा बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में MISS ऋषिकेश 2022 भी रह चुकी हैं जबकि इससे पूर्व उत्तराखण्ड बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एशोसियेशन द्वारा हल्द्वानी में आयोजित प्रतियोगिता की विजेता भी रह चुकी हैं।
खेल और खिलाड़ियों के प्रति सम्मान करने वाले कप्तान साहब द्वारा जब इस प्रतियोगिता में हवाई जहाज से आने जाने का किराया देने की घोषणा की तो खुशी से चहक उठी पूजा भट्ट ने कहा- “आज कप्तान साहब ने मुझे बहुत सम्मान दिया। मेरी पोस्टिंग की समस्या भी उन्होंने सैकंड में सुलझा दी अब मुझे अपनी तैयारी के लिए अधिक समय मिल पाएगा। मैं बहुत खुश हूं। अब आगे की प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल के लिए और जोर-शोर से तैयारी करूंगी।”