हरिद्वार : श्रीराम का हुआ राज्याभिषेक, रामभक्तों में खुशी की लहर.. श्रीरामलीला कमेटी कृष्णा नगर में हुआ श्रीराम का राजतिलक, कलाकार हुए पुरस्कृत


हरिद्वार : कृष्णा नगर श्रीरामलीला में भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक निर्वतमान अध्यक्षा अनीता शर्मा व पार्षद अशोक शर्मा व समाजसेवी ज्ञानेश्वर अग्रवाल व समाजसेवी प्रबोद अग्रवाल द्वारा किया गया। इस दौरान समस्त पंडाल श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा।कृष्णा नगर रामलीला मैदान में आयोजित श्रीरामलीला की शुरुआत भगवान श्री राम की शोभायात्रा से हुई। जो कनखल स्थित नगर निगम की निर्वतमान अध्यक्षा के निवास स्थान से प्रारंभ हुई और कनखल क्षेत्र से भ्रमण करती हुई श्री रामलीला कृष्णा नगर पहुंची । यहाँ भरत प्रभु राम का इंतज़ार करते हैं। तभी हनुमान जी पहुंचकर श्रीराम के आने की सूचना देते है। इसके बाद श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण अयोध्या पहुंचते है।


समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष महामंत्री कोषाध्यक्ष ने इस अवसर पर कलाकारों को सम्मानित भी किया गया। दृश्यों के किरदार निभाने वाले कलाकार श्री राम के अभिनय में देव शर्मा, लक्ष्मण के अभिनय में- ज्योतिर्मय, माता सीता के अभिनय में- साहिल कटारिया हनुमान जी के अभिनय में – अनिल कटारिया, रावण का अभिनय में – प्रतीक मदान, सुग्रीव – पुन्य नासवा, मेघनाथ, नोनी भसीन,विभीषण- ईशान,नल – अजय, नील – गोरांश, मंत्री – कुश दरगन जामवंत – शिवांश, अंगद – विकास बहल ने आदि ने वाह खूबी निभाया । कृष्णा नगर श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष गिरीश नास्वा , पंडित तिलक राज शर्मा ,गौरव बांगा महामंत्री, भुवन महेंद्रु कोषाध्यक्ष, तरुण मदान उपाध्यक्ष ने सभी श्री रामलीला में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया । उनका का भी धन्यवाद किया जिन्होंने श्री रामलीला में प्रतिदिन आकर श्री राम का आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर समाजसेवी के के सचदेवा व समाजसेवी लव शर्मा को भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर यशपाल दरगन , ऋषभ महेंद्रु, , प्रतीक , राज कुमार शर्मा , विकास बहल,चिराग, विनायक, ईशान, सूरज ,सत्यम , मोनू चढ्ढा, तुषार मदान, ईशान, रजत ,हिमांशु सैनी, चेतन,अनिल कटारिया ,हिमांशु,आयुष,, सागर, धीरज, ,भोला झाम, व साहिल,सूरज,लव शर्मा , केशव तनेजा , लोकेश कोहली , पवन सपरा ,कुणाल दरगन, विनीत बांगा आदि उपस्थित थे।