हरिद्वार : खानपुर से भाजपा ने दिया कुंवरानी देवयानी को टिकट, चैम्पियन ने जताया पार्टी का आभार 

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार : खानपुर सीट ऐसी सीट है जो हमेशा प्रणव चैम्पियन जीत दर्ज करते हैं. इस बार चामिपियाँ खुद चुनाव में नहीं हैं उनकी पत्नी कुंवरानी देवयानी को टिकट दिया है भारतीय जनता पार्टी ने. खानपुर सीट हरिद्वार क्षेत्र में पड़ती है. इस बार भारतीय जनता पार्टी ने 59 की जो लिस्ट जारी की उसमें कुल पांच महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं। कुंवरानी देवयानी खानपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी हैं। वे तीन बार जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं। देवयानी काफी पहले से ही राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही हैं।

कुंवर रानी देवयानी सिंह के बारे में जानकारी-

पिता महेंद्र भाटी उत्तर प्रदेश दादरी नोएडा से तीन बार विधायक रहे।
शिक्षा- पोस्ट ग्रेजुएट
जन्मतिथि वर्ष 1976
परिवार- पति, एक पुत्र और दो पुत्रियां
लगातार तीन बार से जिला पंचायत सदस्य
वर्ष 2005 से 2015 तक खानपुर से जिला पंचायत सदस्य
पति कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन वर्ष 2002 से लगातार चार बार विधायक।
वर्ष 1994 में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन से शादी हुई।
ससुर कुंवर नरेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश में एक बार विधायक रहे।
चैंपियन दो बार इस सीट से हैं विधायक

जब से खानपुर सीट बनी है. दो बार विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिसमें 2012 में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने इस सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की। इसके बाद वे भाजपा में शामिल हो गए थे और साल 2017 में हुए चुनाव में उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी। इस सीट पर चैंपियन की मजबूत पकड़ है।

ALSO READ:  देश ने मनमोहन सिंह के रूप में महान अर्थशास्त्री को खोया है - जयेन्द्र रमोला

वहीँ आज कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने पत्नी को टिकट मिलने पर पार्टी नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मेरी मांग पर मेरी पत्नी कुंवर रानी देवयानी को खानपुर से विधानसभा चुनाव लड़ने को भाजपा ने टिकट दिया। मैं और मेरी पत्नी पिछले काफी समय से नारी सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रहे थे और इसी के तहत देवयानी के लिए खानपुर विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की मांग की थी। पार्टी का यह नियम है कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति होगा, उसे स्वीकार करते हुए इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त करता हूं कि पार्टी ने मेरी मांग का सम्मान रखा। मैं पहले चुनाव के दरमियान अपनी पत्नी और अन्य विधानसभा से चुनाव लड़ रहे पार्टी उम्मीदवारों को चुनाव जिताने का काम करूंगा और पार्टी के कर्मठ सिपाही के तौर पर पार्टी नसे मुझे जो भी काम मिलेगा, उसे पूरी निष्ठा से पूरा करूंगा।

ALSO READ:  ऋषिकेश से शम्भू पासवान होंगे मेयर पद के प्रत्याशी भाजपा से

Related Articles

हिन्दी English