हरिद्वार : अरिहंत कॉलेज के प्रिंसिपल, चेयरमैन और छात्र गिरफ्तार, छात्रा ने लगाया यौन शोषण के लिए दबाव बनाने का आरोप

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार : छात्रा को यौन शोषण के लिए दबाव बनाने वाले एक नर्सिग कालेज के चेयरमैन, प्रिंसिपल और एक छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.मामला हरिद्वार जिले का है.

पुलिस के मुताबिक बहादराबाद थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्तरशाह क्षेत्र में क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने अरिहंत कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अरिहंत कॉलेज के चेयरमैन दीपक जैन पुत्र सुरेंद्र जैन निवासी रेलवे रोड रोहतक, हरियाणा हाल निवासी शिवालिक नगर रानीपुर, प्रिंसिपल लीजू जेम्स पुत्र वाई जेम्स निवासी कोट्टाराकारा, थाना कोटाराकारा जिला कोल्लम केरल और उसी कॉलेज के एक छात्र रवि रंजन पुत्र दिनेश कुमार चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम गोनूचक थाना पछवाडा जनपद बेगूसराय बिहार ने यौन शोषण करने के लिए मजबूर करने के लिए व्हाट्सएप पर चैटिंग करते हैं. व्हाट्सएप कॉलिंग कर प्रिंसिपल जेम्स लगातार अपने छात्र रवि रंजन के माध्यम से बार-बार मिलने का दबाव बनाते हैं.

ALSO READ:  रायवाला : उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा (USM) जिला पूर्वी ऋषिकेश की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, जानें

पुलिस सूत्रों के अनुसार छात्रा ने पुलिस को बताया है कि ये कई छात्राओं के साथ यह इस प्रकार का कृत्य कर चुके हैं, किन्तु बदनामी के डार से कोई इनके खिलाफ खड़ा नहीं होता. छात्रा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.सम्बंधित मामले में पुलिस आगे की जाँच में जुट गयी है.

Related Articles

हिन्दी English