त्रिवेणी घाट पुलिस ढूंढ लायी यूपी के हाथरस के 4 साल के आरव को…जानिए मामला 

हाथरस उत्तरप्रदेश निवासी परिवार की खुशियां  ऋषिकेश पुलिस द्वारा लौटाई गयी

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : सोमवार को यानी  दिनांक 03/06/2024 दिन सोमवार को हाथरस उत्तर-प्रदेश निवाशी एक परिवार के 08 सदस्यों का एक दल हरिद्वार और ऋषिकेश घूमने आया था स्नान करते समय परिवार वालों ने कुछ सदस्यों को कपड़ों व कीमती सामान के पास कुछ सदस्य को बैठा कर स्नान करने में व्यस्त हो गए स्नान करते हुए एक बच्चा जिसका नाम परिवार वालों के दौरान बताया कि आरव है जिसकी उम्र 4 वर्ष है हमसे कहीं बिछड़ गया है..
जल पुलिस कर्मचारियो द्वारा अभिलंब चौकी प्रभारी  प्रकाश पोखरियाल को अवगत कराया गया चौकी प्रभारी  द्वारा कर्मचारियों के आदेशित किया गया की अभिलंब बच्चों को ढूंढने के लिए टीम गठित की जाए प्रभारी  द्वारा दो टीम गठित कर एक टीम को त्रिवेणी घाट से साईं घाट, 72 सीडी, मायाकुंड, शीशमझाड़ी व दूसरी टीम को हरिद्वार रोड, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, बच्चे  को ढूंढने हेतु आदेशित किया गया का और एवं जल पुलिस द्वारा त्रिवेणी घाट पर लाउडस्पीकर द्वारा अनाउंसमेंट भी किया गया काफी कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को घाट रोड पर अकेले घूमते हुए व रोते हुए कांस्टेबल तेज सिंह द्वारा पाया गया। रोने का कारण पूछते हुए बच्चों द्वारा अपना नाम पता नाम के अलावा कुछ भी बताया ना जा सका कांस्टेबल तेज सिंह द्वारा बच्चके को त्रिवेणी घाट चौकी लाया गया वह होलिया वह उम्र के अनुसार अनाउंसमेंट किया गया करीब डेढ़ घंटे बाद बच्चों के परिजन व माता-पिता त्रिवेणी घाट चौकी आए वह बच्ची को पाकर भाव विभोर हो गए उनके सुपुर्दगी में दिया गया पूरा परिवार अपने बच्चों को पाकर उनकी आंखों में खुशी के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे पूरे परिवार द्वारा पुलिस टीम व  विशेषकर  चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल को तहे दिल से शुक्रिया अदा किया गया व पुलिस टीम द्वारा बच्चे को परिजनों की सुपुर्द किया गया वह आगे ऐसी गलती न करने के लिए हिदायत दी गई ।त्रिवेणी घाट रोड के व्यापारी द्वारा पुलिस टीम द्वारा की गई तुरंत कार्रवाई के लिए पुलिस टीम का धन्यवाद अदा किया गया ।
पुलिस टीम निम्न प्रकार है ।
(1)चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट सब इंस्पेक्टर  प्रकाश पोखरियाल
(2) हेड कांस्टेबल हरीश गुसाई*
(3)कांस्टेबल कांस्टेबल महेश कुमार
 (4)कॉन्स्टेबल तेज सिंह
(5)गोताखोर विनोद कुमार
(6) कांस्टेबल दिवाकर फूलोरिया
(7)पीआरडी आनंद आदि सम्मिलित थे

Related Articles

हिन्दी English