हल्द्वानी के फेमस यूट्यूबर व्लॉगर सौरभ जोशी को मिली धमकी, 5 करोड़ दो नहीं तो गोली चलेगी

Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी : देश के बड़े  यूट्यूबर व्लॉगर में से एक  सौरव जोशी को  धमकी मिली है. धमकी में कहा गया है पांच करोड़ दो नहीं तो गोली चला देंगे. सौरव जोशी नैनीताल जिले के  हल्द्वानी में रहते हैं. मामले में सौरभ ने पुलिस को शिकायत दी है और जांच की मांग की है.  धमकी में यह भी कहा गया कि अगर रकम नहीं दी गई तो उन पर गोली चलाई जाएगी. जोशी ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है और जांच की मांग की है. पुलिस अधिकारी  राजेश यादव ने बताया कि टेक्निकल टीम ईमेल की पूरी जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे. साथ ही पुलिस ने सौरभ को सुरक्षा का भरोसा भी दिया है.

ALSO READ:  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने एयर इंडिया एक्सप्रेस की देहरादून-बेंगलुरु हवाई सेवा का किया शुभारंभ

बताया जा रहा है भाऊ गैंग से धमकी मिली है. अब कितना सच है इसका जांच के बाद ही पता चलेगा. आपको बता दें, सौरभ की अच्छी networth और करोड़ों की फैन फोलोविंग है.  इससे पहले लारेंस बिश्नोई गैंग के नाम लेकर धमकाया गया था. इस घटना के बाद वह और उनके परिवार खौफ में है.

यूट्यूबर व्लॉगर सौरभ जोशी के बारे में –

सौरभ जोशी का जन्म 8 सितंबर 2000 को हल्द्वानी में हुआ था. वह एक फेमस भारतीय यूट्यूबर व्लॉगर और हैं. वह एक मिडिल क्साल से आते हैं. उनके पिता हरीश जोशी बढ़ई का काम करते हैं और मां हेमा हाउस वाइफ हैं. उनके दो छोटे भाई साहिल और पियूष जो अक्सर उनके वीडियो में दिखाई देते हैं. सौरभ ने साल 2017 में अपनी शुरुआत Sourav Joshi Arts नाम के चैनल से की, जहां वे पेंसिल स्केच ट्यूटोरियल आदि आर्ट से जुड़े कंटेंट पोस्ट करते थे. बाद में उन्होंने Sourav Joshi Vlogs चैनल शुरू किया जहां वे डेली लाइफ, परिवार, ट्रैवल, उत्तराखंड की सुंदरता आदि दिखाते हैं. लॉकडाउन के दौरान उनका एक खास वीडियो-चैलेंज 365 व्लॉग्स इन 365 डेज वायरल होने से फेमस हो गए. सौरभ के पास कई लक्जरी गाड़ियाँ और बाइक हैं. 

Related Articles

हिन्दी English