हल्द्वानी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे हल्द्वानी, कुल 17500 करोड़ की 23 विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास, कहा इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएंगे
कुमाउँनी टोपी में दिखे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हल्द्वानी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे हल्द्वानी, कुल 17500 करोड़ की 23 विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास. प्रधानमंत्री मोदी ने किया 17500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, कहा- इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएंगे.
17500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया-
मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया और भारत माता की जय के साथ अपना संबोधन शुरू किया। प्रधानमंत्री ने कुमाऊंनी बोली में अपना संबोधन शुरू किया। कहा कि देश की आजादी में कुमाऊं ने अपना बड़ा योगदान दिया है। कहा कि पहाड़ की टोपी पहनना मेरे लिए गर्व की बात है। पीएम ने कहा कि हल्द्वानी वालों के लिए नए साल की सौगात लेकर आया हूं। कहा हम दो हजार करोड़ रुपए की योजना लेकर आ रहे हैं। अब हल्द्वानी में पानी, सीवरेज, पार्किंग और स्ट्रीट लाइट सभी जगह अभूतपूर्व सुधार होगा।
इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएंगे-
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों का सामर्थ्य इस राज्य के आधुनिकता की ओर ले जाएगा। यहां की मिट्टी की ताकत इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएगी.
प्रधानमंत्री मोदी की रैली के लिए लोगों का हुजूम उमड़ आया है। पूरा जनसभा स्थल लोगों से भरा हुआ है. हालाँकि, व्यवस्था संभालने में पुलिस-प्रशासन को काफी मशक्कत झेलनी पड़ी, सभास्थल भरने के कारण पुलिस अब लोगों को लौटा रही है।