हल्द्वानी के ब्लॉगर सौरभ जोशी की शादी ऋषिकेश में हुई, अब हल्द्वानी में होगा ग्रैंड रिसेप्शन

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • शादी कुमाउनी संस्कृति के अनुसार हुई 
  • गिने चुने लोग शादी में थे मौजूद 25 नवम्बर को 
  • काफी गोपनीय रखा हुआ था वेन्यू 
  • अब रिशेप्शन हल्द्वानी में होगा रामपुर रोड पर 
  • सौरभ भी रामपुर रोड पर रहते हैं, मिलियंस में हैं फ़ॉलोवर
  • शादी के दौरान  दुल्हा और दुल्हन ने मुकुट पहना हुआ था, जो हर कुमाउनी दूल्हा दुल्हन पहनते हैं 

ऋषिकेश /हल्द्वानी : मशहूर ब्लॉगर सौरभ जोशी की शादी अवन्तिका भट्ट से हो गयी है. ऋषिकेश के पास तपोवन में हुई शादी. हल्द्वानी से हालंकि ससुराल पक्ष की तरफ से काफी विडियो वायरल हो रहे थे. लेकिन सौरभ पक्ष की तरफ से काफी गोपनीय रखी गयी शादी. नवाबी रोड निवासी अवन्तिका को सौरभ काफी पहले से जानते हैं और जीवन साथी भी बन गयी है. ३ दिशम्बर को हल्द्वानी में रामपुर रोड स्थित पाम ग्रीन में रिसेप्शन होगा. जिसमें देश भर से कई मशहूर हस्तियाँ शिरकत कर सकती हैं. सौरभ की शादी अवंतिका के साथ होटल अलोहा में हुई है जो तपोवन में स्थित है. सौरभ जोशी हल्द्वानी में रामपुर रोड पर ओलिविया कोलोनी में  रहते हैं.अवंतिका भट्ट हल्द्वानी के नवाबी रोड की रहने वाली हैं। उनके दादा स्वर्गीय हरिदत्त भट्ट शहर के जाने-माने ज्योतिष थे। उनके पिता प्रकाश चंद्र भट्ट भी ज्योतिष गणना करते हैं। अवंतिका और सौरभ दोनों एक- दूसरे को लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। दोस्ती से शुरू हुआ रिश्ता समय के साथ गहरा हुआ। शादी के दौरान पहाड़ी गाने बज रहे थे और कुमाउनी परंपरा में गाये जाने वाला  फाग ख़ास तौर पर महिलाओं के द्वारा गाया  जा रहा था.

Related Articles

हिन्दी English