जंगल सफारी कर लौट रहे जिप्सी में लगी आग, धू धू कर जली, 6 पर्यटक थे सवार

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

रामनगर : सीताबनी से   जंगल सफारी कर लौट रहे पर्यटकों की जिप्सी  में आग लग गयी. मामला रामनगर का है. छह पर्यटक सवार थे जीप में ड्राईवर के साथ जैसे ही वे सीताबानी इलाके से घूम कर आ रहे थे अचानक जीप में कुछ तकनीकी खराबी आई. पर्यटक जीप से नीचे उतरे, उसी दौरान जीप में अचानक आग लग गयी. जीप धू धू कर जलने लगी. कालाढूंगी थाना अंतर्गत   पवलगढ़-बैलपडाव मोटर मार्ग का है मामला. दमकल पहुँचने से पहले ही जीप जल कर ख़ाक हो गयी. सभी पर्यटक सुरक्षित हैं.

ALSO READ:  UK : एम्स,ऋषिकेश के आयुष विभाग के तत्वावधान  में नवां  नेशनल सिद्ध दिवस मनाया गया, जानें

Related Articles

हिन्दी English