गुरुग्राम : जेजेपी जल्द घोषित करेगी नया संगठन : जिला प्रभारी


- जेजेपी के संगठन का जल्द होगा विस्तार, प्रभारी ने जिला स्तरीय बैठक कर ली राय


आज की बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 6 अप्रैल को ताऊ देवीलाल को जननायक ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि के अवसर पर जेजेपी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगी। आज की बैठक के फरीदाबाद जिले के प्रभारी रिशीराज राणा, पूर्व विधायक गंगाराम, दलबीर धनखड़, सुरेंदर ठाकरान, दीपचंद चेयरमैन, अमरनाथ जेई, नरेंद्र दहिया, सतबीर लाकड़ा, किरण कांडपाल, शमशेर डागर, दीपक यादव मोहम्मदपुर, बिजेंद्र रावत, सतीश राघव, अख्तर अली, रामनिवास फौजी, संदीप कुंडू, सन्नी कटारिया, दीपक राठी, डॉ गगनदीप, दीपक डागर, नागेंद्र डागर, महमूद अंसारी, पवन धनकोट, मुबारिक गुरुग्राम जिले के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।