राजस्थान में गुर्जर आरक्षण के नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन

ख़बर शेयर करें -

गुर्जर आरक्षण नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला का निधन हो गया है. 84 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. सेना में कर्नल थे और सेवानिवृत होने के बाद राजनीती में एंट्री की थी किरोड़ी सिंह ने. पिछले दिनों ही उन्होंने अपने बेटे विजय बैंसला को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की कमान सौंप दी थी.

ALSO READ:  मुनि की रेती : वार्ड 9 में UKD ने खोला प्रत्याशी शशि बंगवाल का चुनावी कार्यालय

किरोड़ी सिंह बैंसला सेना में कर्नल थे. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का अंतिम संस्कार टोडाभीम के मुंडिया गांव में किया जाएगा. सीएम गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने बैंसला के निधन पर गहरा दुख जताया है. 2008 गुर्जर आंदोलन के दौरान मारे गए थे 70 से अधिक लोग.कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने राजस्थान के गुर्जरों के लिए अलग से एमबीसी यानी अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत गुर्जरों को सरकारी नौकरियों में 5 फीसदी आरक्षण दिलाने में कामयाब रहे. पहले राजस्थान के गुर्जर ओबीसी में थे, लेकिन बैंसला के दबाव में सरकार को एमबीसी में गुर्जरों को शामिल करना पड़ा.भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन बहुत कम मार्जन से कांग्रेस नेता से हार गए थे.

Related Articles

हिन्दी English