गुजरात: दूल्हे राजा की हल्दी की रस्म में लोग दे रहे हैं “नींबू गिफ्ट…” महंगाई का साइड इफ़ेक्ट है जी (Video)

Ad
ख़बर शेयर करें -

राजकोट: बढ़ती महंगाई का असर अब शादियों में भी दिखने लगा है हालिया दिनों में महंगाई सुरसा की तरह मुहं बाएं खड़ी है जिसका असर सामाजिक कार्यक्रमो में भी दिखाई दे रहा है अक्सर शादियों में लोग रुपये पैसे मिठाई गिफ्ट देते है लेकिन नीबू की गिफ्ट दिए जाने की बात आपने नहीं सुनी होगी मगर यह हकीकत है देखिए Video…

ALSO READ:  मुख्यमंत्री धामी ने दो शहीद सैनिकों के आश्रितों को सरकारी सेवा प्रदान किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया

ये राजकोट जिले के धोराजी के हीरपरा परिवार के दूल्हे राजा जिनकी हल्दी की रस्म हो रही है गिफ्ट में लोग नीबू दे रहे है चोंकिये मत तस्वीरे देखिए और बढ़ती महंगाई के बाद शुरू हुए इस नए चलन का लुत्फ लीजिए आप भी कहीं गिफ्ट देने में कंफ्यूज हो रहे है तो नीबू लीजिये और गिफ्ट में दीजिए बढ़ी हुई नीबू की कीमतें नीबू की कद्र बढ़ा रही है. सही है, नजर भी न लगे काम भी हो जाए.

ALSO READ:  CPI का उत्तराखंड का 2 दिवसीय अधिवेशन ऋषिकेश में, संगठन मजबूत करने और नई कार्यकारिणी के गठन पर फोकस

Related Articles

हिन्दी English