ग्रेटर नॉएडा : यूपी एटीएस ने पाकिस्तानी निवासी सीमा हैदर को लिया हिरासत में

Ad
ख़बर शेयर करें -

ग्रेटर नॉएडा : शुरू से एटीएस के राडार पर थी सीमा हैदर. पाकिस्तानी मूल की सीमा हैदर नेपाल के रास्ते अपने प्रेमी से मिलने भारत पहुंची. व्हाट्सएप चैट और तमाम सबूतों के आधार पर होगी आगे की पूछताछ.एटीएस की नोएडा यूनिट ने हिरासत में लिया है. सीमा के आईडी कार्ड हाई कमीशन भेजे गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सीमा के चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार है. सीमा का भाई भी पाकिस्तानी सैनिक. जल्द हो सकती है सीमा की गिरफ्तारी. आइबी ने दिया है सीमा के खिलाफ इनपुट.

ALSO READ:  मुनि की रेती : दो आई फोन समेत 3 मोबाइल ढूंढ निकाले पुलिस ने, लौटी मुस्कान धारकों के चेहरे पर

उधर सीमा हैदर की पाकिस्तानी सहेली बोली- वो ड्रामा कर रही, आज हिंदू बनी, कल क्रिश्चियन बन सकती है.सचिन के अलावा उसके पिता नेत्रपाल मीणा को भी हिरासत में लिया गया है. सीमा क्या सच में प्यार में पागल हो कर आयी या फिर आईएसआई की साजिश का हिस्सा है. उम्मीद है यह सच सामने आएगा. टीम जब रबूपुरा पहुंची दोनों तरफ से गली का रास्ता रोका और फिर UP ATS सीमा को बाहर निकलकर ले गयी अपने साथ.

Related Articles

हिन्दी English