ग्रेटर नोएडा :  एक युवक के खाते में 10,01,35,60,00,00,00,00,00,01,00,23,56,00,00,00,00,299 रुपए आ गए…गिनना मुश्किल

Ad
ख़बर शेयर करें -
ग्रेटर नोएडा :  एक युवक दीपू दीपक उर्फ़  के खाते में 1 अरब 13 लाख 55 हजार करोड़ रुपए आ गए.  मानों दुनिया का सबसे अमीर आदमी चंद सेकंड में बन गया.  कई देशों की GDP भी ट्रांसफर अमाउंट के आसपास नहीं होगी.  युवक के खाते में ट्रांसफर हुए.  20 वर्षीय युवक दीपू  के बैंक अकाउंट में कोटक महिन्द्रा बैंक से ट्रांसफर हुए. 26 अंक से बड़ी डिजिट मानों ट्रांसफर अमाउंट को न तो पढ़ा जा सकता, न अकाउंट. मामले में बैंक ने आयकर विभाग को दी जानकारी. अब जांच जारी. मामला दनकौर का है.  अकाउंट को फ्रिज कर दिया गया. 36 डिजिट की रकम अकाउंट में ट्रांसफर हुई .बैंक वाले हुए परेशान. इस मामले में कार्यवाहक कोतवारी प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि किसी शख्स के खाते में इतनी बड़ी रकम नहीं आ सकती है, इस मामले में कोई तकनीकी खामी हो सकती हैं. पुलिस इस मामले की जांच  कर रही है. बैंक अधिकारी से भी बातचीत कर जानकारी ली जा सकती है. वहीं इस मामले में आयकर विभाग को भी सूचित कर दिया गया है.

Related Articles

हिन्दी English