(अच्छा फैसला) DM का सख्त निर्देश, अब 5 वर्षों से पहले नहीं बदलेगी स्कूल ड्रेस

Ad
ख़बर शेयर करें -
बिजनौर : डीएम  जसजीत कौर ने निजी स्कूलों की फीस और ड्रेस नीति पर दी  सख्त हिदायतें।अब जिले में  5 वर्षों से पहले नहीं बदलेगी स्कूल ड्रेस – डीएम का सख्त निर्देश।स्कूल परिसर में ड्रेस और किताबों की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध।फीस विवरण वेबसाइट, व्हाट्सएप ग्रुप और नोटिस बोर्ड पर लगाना अनिवार्य।सातवें वेतन आयोग के अनुसार मिलेगा स्कूल स्टाफ को वेतन – डीएम।प्रवेश स्थगन पर पूरा शुल्क लौटाना होगा – छात्रों के हितों पर ज़ोर।SC/ST छात्रों के लिए 10% सीटें आरक्षित करना अनिवार्य।बिना समिति सदस्यों की उपस्थिति के नहीं होगी कोई बैठक – डीएम।स्कूल में प्रवेश रिसेप्शन पर बोर्ड, फीस व अन्य विवरण देना अनिवार्य।बाइक से आने वाले छात्रों को अनिवार्य रूप से पहनना होगा हेलमेट।

Related Articles

हिन्दी English