गोण्डा : युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या से इलाके में सनसनी,पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी
गोण्डा : जिले में कर्नलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दुकान बंद करके घर जा रहे युवक की चाकू से हमला कर घायल कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय लोगो की मदत से घायल के लिए जिला अस्पताल पहुचे तो डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। वही घटना के बाद जिला अस्पताल अपर पुलिस अधीक्षक सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
जाने क्या है पूरा मामला :
बताते चले कि घटना कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम बटौरा बख्तावर गाँव निवासी लवकुश सिंह 24 वर्ष अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था। अभी वह गोंडा लखनऊ मार्ग से अपने गांव वाली सड़क पर मुड़कर कुछ आगे बढ़ा ही था। कि पहले से घात लगाये बैठे कुछ लोगों ने उसके ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया। हल्ला गुहार सुनकर जब तक लोग मौके तक पहुंचे तब तक हमलावर फरार हो गये। लोगों ने तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही घटना की सूचना पाकर सीओ मुन्ना उपाध्याय व कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह मय फोर्स घटना स्थल पहुंच गये। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया करनैलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बटौरा बख्तावर गाँव निवासी 24 बर्षीय लवकुश दुकान बंद करके घर जा रहा था। रास्ते मे लोगों ने उसके ऊपर चाक़ू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि प्रकरण की गहनता के साथ जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सहित विधिक कार्यवाही में जुट गई है। पुलिस परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।