यहाँ पर बस के परखच्चे उड़ गए, प्राइवेट बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, स्नान करके आ रहे थे 22 घायल
गोंडा : बनघुसरा के पास घने कोहरे के चलते बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में प्रयागराज से लौट रही प्राइवेट बस की आमने सामने भिड़ंत हो गई। स्नान कर के लौट रहे श्रद्धालुओं भरी बस ट्रक से टकराने से 22 लोग घायल हो गए और बस के परखच्चे उड़ गए।
आमने-सामने हुई भिड़ंत में हादसा इतना भीषण था कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आनन-फानन में घायलों को स्थानीय अस्पताल और जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. जेसीबी की मदद से सड़क से बस और ट्रक को हटाया गया.जाम खुलवाने की कोशिश की जा रही है।दरअसल प्रयागराज से स्नान करके श्रद्धालु बस से आ रहे थे.
वजीरगंज थाना क्षेत्र के बनघुसरा के पास सामने से आ रहे ट्रक से बस की टक्कर हो गई जिसके चलते भीषण हादसा हो गया।घायल श्रद्धालु गोंडा जिले के खरगूपुर, कौंडिया और कटरा बाजार इलाके के रहने वाले है और प्रयागराज स्नान करने गये थे। फिलहाल पुलिस बचाव एवं राहत कार्य में जुटी है और जाम खुलवाने में जुटी है। घने कोहरे के चलते हुए हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.