चमोली के माणा गाँव के पास ग्लेशियर फटा, ५७ दबे…१५ को बचाया गया, ४२ अभी भी लापता रेस्क्यू जारी

मुख्यमंत्री धामी खुद कर रहे हैं मोनिटरिंग BRO कर्मी मौजूद मौके पर

Ad
ख़बर शेयर करें -

चमोली के

उत्तराखंड में  चमोली जिले के माणा गाँव के पास  ग्लेश्यर टूटने से ५७ मजदूर दबे, १५ को बचाया गया, ४२ अभी भी लापता…रेस्क्यू मिशन जारी ..SDRF, NDRF रवाना घटनास्थल के लिए. मजदूरों के टीन शेड कैम्पों पर ग्लेशियर आ कर गिरा. बाहरी राज्यों के मजदूरों को  ठेकेदारों ने यहाँ पर ठहराया हुआ था. बीआरओ द्वारा सडक निर्माण के लिए ये मजदूर यहाँ पर रुके हुए थे. १५ मजदूरों को निकाल कर नजदीकी ITBP हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. बाकी का सर्च अभियान जारी है. NDRF और  SDRF की टीमें भी मौके पर पहुँच चुकी हैं…..जानकारी के मुताबिक, दो दिन से यहाँ पर मौसम खराब चल रहा  है. ऐसे में सुबह यह ग्लेशियर फटा. जो मजदूरों के लिए कैंप बनाये गए थे उन कैम्पों को   ग्लेशियर ने अपनी चपेट में ले लिया.  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केन्द्र्यिया  गृह मंत्री अमित शाह खुद राहत अभियान की मोनिटरिंग कर रहे हैं.

ALSO READ:  बन्दर एक, शहर से बाहर करने में लगेंगे १२०० रुपये अब क्या जो करें बल ?

और अपडेट आना बाकी …………..

Ad Ad Ad Ad Ad

Related Articles

हिन्दी English