डोईवाला : केरल के युवक रियास ने फैंका तेजाब डोईवाला की युवती पर, गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

डोईवाला। डोईवाला की रहने वाली युवती पर केरल के युवक द्वारा तेजाब फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

आरोपी युवक गिरफ्तार हो गया है और उसका नाम रियास है।केरल का रहने वाला है। मामला एक तरफा प्यार का बताया जा रहा है। घटना डोईवाला के भानियावाला क्षेत्र की हैं।पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी युवक को रायवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। युवती पढ़ाई के लिए बेंगलुरु गई थी वहां उसकी पहचान एक दोस्त के माध्यम से रियास से हुई और उसके बाद दोनों की बातें सोशल मीडिया के माध्यम से जारी रही। आरोपी युवक रियाज़ बेंगलुरु में कार सेल्स और ड्राइविंग का काम करता है।

ALSO READ:  कर्णप्रयाग पुलिस ने कोटद्वार से अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

जून 2023 में वह वापस अपने घर आ गई इसके बाद उसकी नौकरी जॉलीग्रांट स्थित अस्पताल में लगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार रियास दिल्ली से एक डिजायर कार लेकर देहरादून पहुंचा। युवक के द्वारा युवती के साथ अभद्रता की गई और जब युवती ने विरोध किया तो उसने युवती पर तेजाब फेंका। लेकिन युवती तेजाब से बच गई।आरोप है युवक ने युवती के परिजनों को भी जान से मारने की धमकी दी और इसके बाद वह फरार हो गया। सूत्रों के अनुसार युवती के पिता भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए बताया जा रहा है। और गांव के रसूखदार व्यक्तियों में से एक है। इसके बाद युवती द्वारा डोईवाला कोतवाली में एक तहरीर दी गई और घटना का खुलासा हुआ। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर इंस्पेक्टर डोईवाला और पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले में मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की तलाश में लग गए। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपी को रायवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

ALSO READ:  श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही सवारी बस के ब्रेक फेल, 30 यात्री थे सवार

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम है रियास पी पुत्र  पल्लीपरमाबा, निवासी कुनईल, किजुहुपरमबा, केरल है। उम्र इसकी 35 वर्ष है।

Related Articles

हिन्दी English