चंद्रभागा पुल के पास तलवारबाजी, एक लड़की घायल


- चंद्रभागा पुल के पास तलवारबाजी एक लड़की घायल, पर्यटक फरार
- घटना से सम्बंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
ऋषिकेश में चंद्रमा का पुल के पास एक सिख पर्यटक ने तलवार लहराकर देर शाम उत्पाद मचा दिया तलवार की चपेट में आने से एक लड़की भी घायल हुई है। जिसको पांच टांके लगाए गए हैं। रविवार देर शाम का मामला है ।चन्द्र भगा पुल के पास एक सिख पर्यटक की कार को एक अन्य कार से हल्की खरोच लग गई थी और उससे नाराज सिख पर्यटक ने कार से उतरकर हाथ में तलवार लेकर उत्पाद मचा दिया। सिख पर्यटक ने दूसरी कार का शीशा तोड़ दिया और इस दौरान दूसरी कार में बैठे लोग भाग गए। एक लड़की तलवार लहराने के कारण घायल हो गई। बताया जा रहा है की लड़की को पांच टांके लगाए गए हैं। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है ।कार के नंबर के आधार पर पर्यटक की तलाश की जा रही है। वहीं इस तरह की घटना से आसपास हड़कंप मच गया। लोग एकत्रित हो गए। वहां पर लोगों ने कहा कि इस तरह की घटना ठीक नहीं है। आरोपी गिरफ्तार होना चाहिय।