शिवाजी नगर में युवती के साथ गैंग रेप की घटना, ड्यूटी से घर लौट रही थी, तीन नाबालिग हिरासत में, चौथे के पीछे पुलिस

ख़बर शेयर करें -

मुंबई : भारत की ब्यापारिक राजधानी के तौर पर जाने जानी वाली मुंबई में चार लोगों ने युवती के साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया है. मामला शिवाजी नगर का है. शनिवार सुबह की घटना है. पुलिस के अनुसार तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया है चौथा फरार है.

आरोपी उत्तर प्रदेश भागने की फिराक में थे. उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है. शिवानी नगर इलाके में झुग्गी बस्ती की घटना है. 19 साल की युवती जो कैटरर्स के सतह काम करती है और ड्यूटी ख़त्म कर घर लौट रही थी. सुबह चढ़े 4 बजे की घटना बतायी जा रही है. पीड़िता ने घटना होने के बाद पुलिस को फ़ोन कर सूचना दी. मामला धारा 376 के तहत दर्ज दर्ज कर लिया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस के अनुसार 10 टीमें लगाई हैं.

ALSO READ:  प्रधानमन्त्री मोदी को दिया आशीर्वाद उत्तराखंड के चारों धामों के पुरोहितों ने, आमंत्रण भी दिया

पुलिस वज्रेश्वरी, मुंब्रा, वाशी, बेलापुर, वडाला, सीएसएमटी, एलटी मार्ग, मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशनों पर भेजा गया है। तकनीकी जानकारी की मदद से दो नाबालिगों को उस समय हिरासत में ले लिया गया, जब वे आज दोपहर ट्रेन से उत्तर प्रदेश भागने की कोशिश कर रहे थे। उन दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस को एक और नाबालिग आरोपी के बारे में जानकारी मिली और उसे भी पकड़ लिया गया है। वहीँ घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मुंबई जो महिलों के लिए सुरक्षित मानी जाती है ऐसे में इस तरफ की घटना होने से कहीं न कहीं सवालिए निशान जरूर खड़े होते हैं.

Related Articles

हिन्दी English