रुद्रपुर : वन विभाग की टीम पर हमला करने वालों में से गेजी गिरफ्तार

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह नगर पुलिस की बडी व त्वरित कार्यवाही, गदरपुर क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर हमले के शातिर बदमाश को 12 बोर की 01 बन्दूक तथा 04 जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार । पुलिस ने गुरमीत सिंह उर्फ़ गेजी को गिरफ्बातार किया है. जो बाजपुर  निवासी है. आप[को बता दें, 6 सितम्बर को पीपल पड़ाव रेंज में वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया था जंगल में. फायरिंग हुई दोनों तरफ से, जिसमें रेंजर समेत कई वन कर्मी घायल हो गए थे. उसके बाद पुलिस टीम,  SOG वन तस्करों के ठिकानों में  लगातार दबिश दे रही थी. पुलिस के अनुसार  गेजी के खिलाफ पहले भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है. शातिर किस्म का लकड़ी तस्कर है गेजी.

ALSO READ:  UK : 23 जनवरी को बारिश एवं बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, सचिव आपदा प्रबंधन ने जनपदों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Related Articles

हिन्दी English