रायवाला में गायत्री कलस्टर सिलाई यूनिट का उद्घाटन  क्षेत्रीय विधायक व उत्तराखण्ड के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ प्रेम चन्द अग्रवाल ने किया

ख़बर शेयर करें -
रायवाला :  राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के तहत प्रतीतनगर स्थित गायत्री कलस्टर सिलाई यूनिट का उद्घाटन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के तहत गायत्री कलस्टर सिलाई यूनिट का उद्घाटन  क्षेत्रीय विधायक व उत्तराखण्ड के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ प्रेम चन्द अग्रवाल ने किया। इस दौरान श्यामपुर न्याय पंचायत के 16 ग्राम पंचायतों की सौ से अधिक महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं में भाग लिया।
 वृहस्पतिवार को प्रतीतनगर रायवाला में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ काबीना मन्त्री डॉ प्रेम चन्द अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति के सहयोग के बिना किसी भी समाज अथवा राष्ट्र का विकास सम्भाव नहीं है। देश में प्राचीन काल से ही महिलाओं की शक्ति के रूप में पूजा की जाती रही है। महिलाएँ समाज की मार्ग दर्शक के साथ ही प्रेरणा का स्त्रोत भी हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मातृशक्ति के उत्थान को समर्पित सरकार है। केन्द्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उज्जवला योजना सहित विभिन्न योजनाएँ चालू हैं।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार भी महिलाओं के हितों में अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है और प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, लखपति दीदी योजना, मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी योजना, नंदा गौरा मातृवंदना योजना और महिला पोषण अभियान जैसी विभिन्न योजनाएं मातृशक्ति के आर्थिक व सामाजिक विकास की योजनाएँ चालू की गयी है। इस अवसर पर  डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, भाजपा रायवाला मण्डल अध्यक्ष शिवानी भट्ट ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र रयाल ने किया। इस दौरान प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी उर्मिला बिष्ट, क्षेत्र के ग्राम प्रधानों में हरिपुरकलां की  गीतांजली जखमोला, रायवाला के सागर गिरी, गोहरीमाफी के रोहित नौटियाल, खाण्ड रायवाला के शंकर धने, खैरी कलां के चन्द्र मोहन पोखरियाल सहित जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, जिला योजना समिति के सदस्य राजेश जुगलान, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज जखमोला, विनोद भट्ट,  भाजपा महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष सोनी रावत, गायत्री कलस्टर श्यामपुर न्याय पंचायत की अध्यक्ष रेखा रयाल,  कुसुम सेमवाल, कलस्टर सचिव तुलसी पाण्डे, लक्ष्मी गुरुंग, बबीता सैनी, सविता राणा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English