टिहरी में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • ‘‘नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से दी गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी।‘‘

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन एवं जिला सूचना कार्यालय टिहरी के तत्वाधान में सुर सरिता सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था द्वारा जौनपुर ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों में कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। सुर सरिता सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था के दल नायक के नेतृत्व में सोमवार से बुधवार तक संस्था के कलाकारों द्वारा विकास खण्ड जौनपुर के ग्राम मैटूली सेरा, ग्राम सभा खेड़ा मल्ला एवं खेड़ा तल्ला में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर संस्था के कलाकारों ने अटल आयुष्मान योजना, मुद्रा लोन, जल संरक्षण, पीएम बीमा सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, होम स्टे आदि योजनाओं की जानकारी देते हुए इन योजनाओं का लाभ उठाने को कहा गया। इस मौके पर दल नायक मनमोहन बधाणी, संस्था के कलाकार एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

ALSO READ:  ऋषिकेश :सोमेश्वर नगर के सामने रेल की चपेट में आने से महिला की मौत

Related Articles

हिन्दी English