यूपी : सुल्तानपुर में एसपी कुंवर अनुपम सिंह से मिले गौरक्षा वाहिनी के पदाधिकारी,सौंपा ज्ञापन


- गौकशी,धर्मान्तरण,रोंहिग्या व लव-जिहाद के विरुद्ध प्रशासन करे कड़ी कार्रवाई:सर्वेश सिंह..
खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ बहुत तेजी से पैर पसार रहे लव-जिहाद, गौकशी, धर्म परिवर्तन,रोहिंग्याओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर गौरक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह को मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह के नेतृत्व में गौरक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। जानकारी देते हुए गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह ने बताया कि जनपद में विगत दिनों से धर्मान्तरण गौकशी,रोहिंग्या व लव-जिहाद जैसी सूचनाएं लगातार प्राप्त हो रही है। पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर लगातार गौकशी के लिए गाड़ियां कुछ लोगों की मिली भगत से निकाली जा रही है। पुलिस टीम गौकशी के लिए जा रही गाड़ियों को पकड़ कर गौवशों को मुक्त भी करा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गौरक्षा वाहिनी को आश्वस्त कराया है कि जिले में गौकशी,लव-जिहाद,धर्मांतरण पर पूर्ण रूप से विराम लगेगा। इसके लिए उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। इस अवसर पर गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री जयशंकर दूवे,संगठन के जिला अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ‘बिन्नू,जिला संयोजक,राकेश सिंह दद्दू , संगठन के वर्ल्ड जिला उपाध्यक्ष उदय प्रकाश मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ‘बन्टू,प्रदीप कसौधन,जिला सचिव सुभाष सोनकर, अनुपम शुक्ला,मीड़िया प्रभारी रवि दूबे,कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, कार्यालय प्रभारी,अनुज प्रताप सिंह,नीरज सिंह,राणा प्रताप सिंह,प्रदीप सिंह,गया बक्श दूबे सहित संगठन के सभी लोग मौजूद रहे।