गौ तस्करी करने वालों को सड़कों और चौराहों पर गोली मारी जायेगी -मंत्री



गौ तस्करी करने वालों की खैर नहीं अब. इस बार पुलिस नहीं बल्कि एक मंत्री का बयान सामने आया है. मंत्री ने कहा है जो गौ तस्करी करेगा उसको सड़कों और चौराहों पर खुले आम गोली मारी जायेगी. बाकायदा मंत्री ने कहा, मैंने पुलिस अधीक्षक (एसपी) से कहा है, यह रुकना चाहिए, गाय चोरी की घटनाएँ कई वर्षों से हो रही हैं. हम गाय की पूजा करते हैं. मंत्री जी का नाम है मनकल वैद्य….ये कर्नाटक के मंत्री हैं. उत्तर कन्नड़ जिले में गाय चोरी की घटनाओं के बीच प्रभारी मंत्री मनकल वैद्य का बड़ा बयान आया है. उन्हूने कहा, गौ तस्करी में जो लिप्त पाए जाते हैं उन ब्यक्तियों को खुलेआम सडकों या चौराहों पर गोली मार दी जायेगी. वैद्य ने कहा प्रशासन गाय और गौ पालकों के हितों की रक्षा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है. उन्होंने यह बयान तब दिया हाल ही में जब एक गर्भवती गाय के वध की घटना को लेकर फैले आक्रोश फ़ैल गया था. उन्हूने कहा, हम गाय को पूजते हैं. हम गाय को प्यार से पालते हैं. इसका दूध पीकर बड़े हुए हैं. हालाँकि कुछ मामलों में गिरफ़्तारी भी हुई है. आप का करिए, कमायें खाएं लेकिन ऐसी घटनाएं जारी रही तो शायद मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए लेकन मैं सुनिश्चित करूँगा आरोपियों को सडक पर या चौक पर गोली मार दी जाए. रोजगार के बहुत विकल्प हैं आप कीजिये.कौन मना करता है. गौ तस्करी करने वालों का समर्थन नहीं कर सकते हम. मंत्री के इस बयान के बाद देश भर में चर्चा हो रही है.