1 वर्ष से फरार चल रहा गैंगस्टर मुकर्रम आया दून पुलिस की गिरफ्त में

ख़बर शेयर करें -
  • अभियुक्त मुकर्रम पुत्र शमशाद  अपने  साथी संजीव मलिक व अन्य के साथ लंबे समय से भूमि धोखाधडी के अपराधों में रहा है लिप्त
देहरादून :  पैरोल जम्प कर विगत 01 वर्ष से फरार चल रहा गैंगस्टर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, अभियुक्त जुलाई 2023 में 04 सप्ताह की अन्तरिम जमानत पर आया था जेल से बाहर , निर्धारित समयावधि के बाद अभियुक्त जिला कारागार में आत्म समर्पण न करते हुए हो गया था फरार।अभियुक्त के विरूद्ध थाना पटेलनगर, सेलाकुई तथा राजपुर पर पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट तथा भूमि धोखाधडी के अलग-अलग मामलों में  न्यायालय द्वारा 03 गैर जमानती वारंट किये गये थे जारी. अभियुक्त शातिर किस्म का है अपराधी, जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार बदल रहा था अपने ठिकाने. एसएसपी देहरादून अजय सिंह IPS द्वारा शातिर गैंगस्टर की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का किया गया था गठन..अभियुक्त अपने साथी संजीव मलिक व अन्य के साथ लंबे समय से भूमि धोखाधडी के अपराधों में रहा है लिप्त।अभियुक्त तथा उसके साथी संजीव मलिक पर कोतवाली पटेलनगर तथा सेलाकुई में गैंगस्टर एक्ट तथा अन्य थानों में भूमि धोखाधडी के कई अभियोग हैं पंजीकृत।अभियुक्त के साथ उसका साथी संजीव मलिक भी पैरोल जम्प कर चल रहा था फरार, जिसे 05 माह पूर्व सेलाकुई पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल।अभियुक्त के लगातार फरार चलने पर उसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह IPS द्वारा प्रभारी निरीक्षक एसओजी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिस पर एसओजी टीम द्वारा सर्विलांस व मुखबिर के माध्यम से अभियुक्त के समबन्ध जानकारी एकत्रित करते हुए आज दिनाँक 20-09-24 को अभियुक्त मुकर्रम को मुखबिर की सूचना पर त्यागी रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :-मुकर्रम पुत्र शमशाद निवासी: कन्हैया विहार कारगी ग्रान्ट पटेलनगर
May be an image of 3 people, hospital and text

Related Articles

हिन्दी English