अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का गदरपुर पुलिस ने किया भंड़ाफोड़

ख़बर शेयर करें -
रुद्रपुर : एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में उधमसिंहनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता। एक अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का गदरपुर पुलिस ने किया भंड़ाफोड़।भारी मात्रा में अवैध तमंचे व असलाह बनाने के उपकरण बरामद।अवैध हथियारों की सप्लाई में आरोपी पूर्व में भी कई बार जा चुका है जेल।एसएसपी उधमसिंहनगर महोदय द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 2,500 रुपये के ईनाम की घोषणा।
बरामदा माल का विवरण- (कुल 09 अस्लाह, कारतूस तथा अस्लाह बनाने के उपकरण )
1. 04 अदद तंमचे 315 बोर,
2. 03 अदद तंमचे 12 बोर,
3. 01 अदद देशी बन्दूक 12 बोर,
4. 01 अदद पोनी देशी बंदूक 12 बोर,
5. 06 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद खोका कारतूस 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
6. अवैध अस्लाह बनाने के उपरकरण

Related Articles

हिन्दी English