यहाँ से पुलिस, उड़नदस्ता व स्टेटिक टीम ने क्रेटा कार से 4 लाख 99 हजार रुपए की नगदी बरामद की
सहारनपुर :थाना बिहारीगढ़ पुलिस, उड़नदस्ता व स्टेटिक टीम ने चेकिंग के दौरान क्रेटा कार से चेकिंग के दौरान चार लाख निनानवे हजार रुपए की नगदी बरामद की है। टीम ने पकड़े गए कैश को सील कर दिया है।
थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया कि रविवार को चुनाव के मद्देनजर पुलिस, उड़नदस्ता व स्टेटिक टीम मोहंड चौकी पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान टीम ने देहरादून की ओर से आई एक सफेद रंग की क्रेटा कार संख्या यूपी 16 ओडी/4907 को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान टीम को कार से चार लाख 99 हजार रुपए का कैश बरामद हुआ है। टीम ने कार से बरामद हुए कैश के संबंध में कार सवार रजत कुचल पुत्र राजकुमार निवासी नोएडा व योगेश कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी धरमपुर देहरादून से पूछताछ की लेकिन वे इस संबंध में कोई जवाब नही दे सके। टीम ने बरामद हुए कैश को कब्जे में लेकर सील कर कार्रवाई शुरू कर दी है।