एनजीए में पांच दिवसीय ग्रासरूट स्पोर्ट्स प्रोग्राम का भव्य समापन

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  परम श्रद्धेय महाराज  के आशीर्वाद से निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में 20 मार्च से 25 मार्च 2025 तक आयोजित पांच दिवसीय ग्रासरूट स्पोर्ट्स प्रोग्राम का विधिवत समापन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता शर्मा एवं हेडमिस्ट्रेस अमृत पाल डंग  के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें खेल प्रशिक्षक दिनेश पैन्यूली एवं पूनम चौहान के नेतृत्व में खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।इस दौरान फुटबॉल, क्रिकेट, टग ऑफ वॉर, शतरंज, रग्बी और नेटबॉल सहित विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में कई विद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रशिक्षण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कोच, फुटबॉल में कोच अभिषेक (सी लाइसेंस फुटबॉल कोच), क्रिकेट में कोच नरेंद्र एवं कुलवीर सिंह राष्ट्रीय खिलाड़ी, टग ऑफ वॉर में शेर सिंह थापा (अंतरराष्ट्रीय टग आफ वार स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी), रग्बी में कोच आयुष कुमार एवं पुलकित सिंह (उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन), शतरंज में बृजेश राय (कॉमनवेल्थ शतरंज खिलाड़ी), नेटबॉल में रश्मि कुलीयाल (38th नेशनल नटबॉल खिलाड़ी)। इन प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों से अवगत कराया और उनके कौशल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम का उद्देश्य इस ग्रासरूट स्पोर्ट्स प्रोग्राम के माध्यम से खिलाड़ियों को न केवल शारीरिक फिटनेस, अनुशासन, टीम वर्क, मानसिक मजबूती एवं खेल भावना का विकास करने का अवसर मिला, बल्कि उन्होंने विभिन्न खेलों की तकनीकों और रणनीतियों को भी सीखा।समापन समारोह के दौरान सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक दिनेश एवं पूनम चौहान ने श्रद्धेय महाराज, स्कूल प्रधानाचार्या, हेडमिस्ट्रेस के साथ सभी कोचों को उनके समर्पण और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल कार्यक्रम युवा खिलाड़ियों के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं और भविष्य में भी ऐसे आयोजन किए जाते रहेंगे।विद्यालय प्रशासन ने इस सफल आयोजन के लिए सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं सहयोगियों को बधाई दी और खेलों में रुचि रखने वाले छात्रों को भविष्य में और अधिक अवसर प्रदान करने का आश्वासन दिया।

Related Articles

हिन्दी English