यूपी : सांसद मेनका संजय गाँधी ने प्रशासन को सुल्तानपुर शहर जाममुक्त करने के लिए दिया कितने दिन का समय..जानिए..

सांसद ने एडीएम-ई,सीओ ट्रैफिक,पीडब्लूडी व नगर पालिका के अधिकारियों के साथ की बैठक में दिए निर्देश..

ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी शहर को जाम व अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिए लगातार सक्रिय व अत्यंत फिक्रमंद हैं।सांसद मेनका गांधी ने दिल्ली से सुल्तानपुर शास्त्रीनगर आवास पहुंचते ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन, सीओ ट्रैफिक, तहसीलदार,सहित पीडब्लूडी एवं नगर पालिका के अधिकारियों के साथ बैठक की।सांसद ने बैठक में शहर में जाम की समस्या पर नाराजगी प्रकट करते हुए दो टूक कहा कि एक सप्ताह के अन्दर मुझे शहर की दो प्रमुख सड़के अमहट से गोलाघाट व पयागीपुर से बस स्टेशन तक जाम व अतिक्रमण मुक्त चाहिए।उन्होंने अधिकारियों से वेंडिंगजोन को भी एक सप्ताह में व्यवस्थित करने के लिए निर्देशित किया।मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती गांधी ने बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर शहर को एक सप्ताह में जाम व अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए कहा है।

Related Articles

हिन्दी English