ऋषिकेश की पूर्व मेयर अनिता ममगाईं ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन से शिष्टाचार मुलाकात कर गंगा आरती में आने का निमंत्रण दिया

Ad
ख़बर शेयर करें -
नई दिल्ली/ऋषिकेश : पूर्व महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाईं ने राजधानी दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में नवनियुक्त    भारतीय जनता पार्टी (BJP) के   राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन से शिष्टाचार मुलाक़ात की. इस अवसर पर, राष्ट्रीय अध्यक्ष को पवित्र गंगाजल भेंट किया. साथ ही ऋषिकेश की विश्व  प्रसिद्ध  गंगा आरती में आने के लिए आमंत्रित किया. इस अवसर पर जानकारी देते हुए ममगाईं ने कहा, हमारी पार्टी में कोई भी  कार्यकर्ता किसी से भी मिल सकता है. यह हमारी पार्टी की खूबी को दर्शाता है. हमें हमारे पार्टी के शीर्ष नेतत्व से मार्गदर्शन मिलता है. एक ऊर्जा मिलती है. हम उसी अनुसार कार्य करते हैं. मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन जी से मिलकर उन्हें ऋषिकेश की गंगा आरती में आने का निमंत्रण दिया. उन्हें गंगाजली भी भेंट की.

Related Articles

हिन्दी English