नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एम्स दिल्ली में ली अंतिम सांस
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जताया दुःख उनके निधन पर
Saddened by the passing away of Shri MT Vasudevan Nair Ji, one of the most respected figures in Malayalam cinema and literature. His works, with their profound exploration of human emotions, have shaped generations and will continue to inspire many more. He also gave voice to the…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 26, 2024
नई दिल्ली : नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एम्स दिल्ली में ली अंतिम सांस ….९२ साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उन्हें गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया था. आपको बता दें कि तबीयत बिगड़ने के बाद आज शाम ही उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह 92 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे।मनमोहन सिंह भारत गणराज्य के 14वें प्रधानमन्त्री थे। साथ ही साथ वे एक अर्थशास्त्री भी थे. लोकसभा चुनाव २००९ में मिली जीत के बाद वे जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के पहले ऐसे प्रधानमन्त्री बने, जिनको पाँच वर्षों का कार्यकाल सफलता पूर्वक पूरा करने के बाद लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिला था….उनका जन्म २६ सितम्बर १९३२ को पाकिस्तान के गाह में हुआ था. उनके तीन बेटियां हैं, जिनके नाम हिं, उपिन्दर सिंह, अमृत सिंह और दमन सिंह. तीनों अपने अपने क्षेत्र में सफल और स्थापित हैं. कांग्रेस और उसके संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन ने 2004 और 2009 के आम चुनावों में जीत हासिल की, मनमोहन सिंह 2004 से 2014 के बीच प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत रहे। भाजपा ने 2014 के भारतीय आम चुनाव में जीत हासिल की, और इसके संसदीय नेता नरेंद्र मोदी ने पहली गैर-कांग्रेसी एकल पार्टी बहुमत वाली सरकार बनाई।उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय, जो उस समय होशियारपुर, पंजाब में था, में अर्थशास्त्र का अध्ययन किया और 1952 और 1954 में क्रमशः स्नातक और परास्नातक की डिग्री प्राप्त की, जो उनके शैक्षणिक जीवन में प्रथम स्थान पर रहा। उन्होंने 1957 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र की पढ़ाई पूरी की।भारत के चौदहवें प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को एक विचारक और विद्वान के रूप में जाना जाता है। उन्हें उनकी मेहनत और काम के प्रति उनके शैक्षणिक दृष्टिकोण के साथ-साथ उनकी सुलभता और उनके विनम्र व्यवहार के लिए भी जाना जाता है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर, 1932 को एक गांव में हुआ था।