पूर्व विधायक व वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी नहीं रहे, CM धामी के लिए छोड़ दी थी अपनी विधायकी

ख़बर शेयर करें -
  • कैलाश गह्तोड़ी के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुःख ब्यक्त  किया है. उत्तराखंड ने एक शानदार जनप्रतिनिधि खो दिया है.

देहरादून : चम्पावत के पूर्व विधायक कैलाश गह्तोड़ी का निधन हो गया है. वे वर्तमान में राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष थे. आपको बता दें, विधायक का चुनाव जीतने के बाद उसी शाम को ही उन्हूने ऐलान कर दिया था मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनकी सीट से चुनाव लड़ेंगे. कैलाश ने  अपनी विधायकी छोड़ दी थी और सीट भी. उसके बाद उन्हें राज्य वन विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया था. उनका स्वास्थ्य  काफी समय से ठीक नहीं चल रहा था. वे कैंसर से जूझ रहे थे. उनका निधन शुक्रवार देहरादून में हुआ। वह दून अस्‍पताल में भर्ती थे। मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने उनके निधन पर दुख व्‍यक्‍त किया है। उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुःख ब्यक्त  किया है. उत्तराखंड ने एक शानदार जनप्रतिनिधि खो दिया है.

ALSO READ:  UKD की निकली पहली लिस्ट ...ऋषिकेश और मुनि की रेती में ये लड़ेंगे चुनाव

मुख्यमंत्री धामी ने कहा ….

“वन विकास निगम के अध्यक्ष, पूर्व विधायक, प्रिय मित्र और बड़े भाई श्री कैलाश गहतोड़ी जी के निधन का पीड़ादायक समाचार सुन स्तब्ध हूं। कैलाश जी का जाना संगठन, प्रदेश के साथ-साथ मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है।इस असीम कष्ट को शब्दों में बयान नहीं कर पा रहा हूँ। आपने अपना पूरा जीवन जनसेवा में खपा दिया, आप एक आदर्श जनप्रतिनिधि के रूप में सदैव याद किए जाएँगे। एक विधायक के रूप में चम्पावत क्षेत्र के विकास के प्रति आपका समर्पण हमारे लिए प्रेरणास्रोत है।राजनीति और जनसेवा के क्षेत्र में आपसे मिला सानिध्य इतना आत्मीय और हृदय के निकट था कि आज विश्वास करना अत्यंत कठिन है कि आप हमारे बीच नहीं हैं। एक अच्छे मित्र और बड़े भाई के रूप में आप सदैव याद आएंगे। चम्पावत के विकास को लेकर जो आपके संकल्प थे उन्हें पूर्ण करने की दिशा में हम समर्पित होकर कार्य करेंगे।ईश्वर से पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों व समर्थकों को यह अपार कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं।विनम्र श्रद्धांजलि!”

सुनिए मुख्यमंत्री धामी ने क्या कहा –नीचे दिए गए विडियो में

ALSO READ:  पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह  के निधन पर समस्त कांग्रेसजनों ने रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में उनको एक मिनट का मौन एवं उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

Related Articles

हिन्दी English