पूर्व महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाईं ने किया याद उत्तराखंड के गाँधी इंद्रमणि बडोनी को पुण्यतिथि पर


ऋषिकेश: पूर्व महापौर अनिता ममगाईं ने उत्तराखण्ड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये. सोमवार नगर निगम परिसर में स्थित स्वर्गीय इन्द्रमणि बडोनी हाल में राज्य आन्दोलनकारियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्हूने उन्हें श्रधा सुमन अर्पित किये. इस दौरान ममगाईं ने कहा, उनके जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है.उत्तराखंड उनके द्वारा किये गए आन्दोलनों से आज यहाँ खड़ा है. इसलिए हम आज उन्हें याद करते हैं. आपको बता दें, इंद्रमणि बडोनी का जन्म 24 दिसंबर, 1925 को टिहरी गढ़वाल की अधीनस्थ रियासत के एक छोटे से कृषि प्रधान गाँव अखोरी, हिंदो में हुआ था। बडोनी का जन्म काल्डी देवी और सुरेशानंद के घर हुआ था, उन्होंने अपना प्रारंभिक जीवन गरीबी में बिताया।
बडोनी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हिंदोई के अखोरी गाँव में प्राप्त की और नैनीताल व देहरादून में अपनी शिक्षा पूरी की। बडोनी ने 1949 में देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की । उन्होंने मात्र 19 वर्ष की आयु में सुरजी देवी से विवाह किया और आजीविका की तलाश में बम्बई चले गए । हालाँकि, स्वास्थ्य कारणों से वे जल्द ही वापस लौट आए।बडोनी एक रंगकर्मी भी थे और कहा जाता है कि वे लोक वाद्य बजाने में निपुण थे। जैसा कि 1956 में राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर देखा जा सकता है, जब इंद्रमणि बडोनी ने हिंदओ के लोक कलाकार शिवजनी ढुंग और गिरज ढुंग के नेतृत्व में केदार नृत्य का आयोजन किया था।