ऋषिकेश : केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के उत्तराखंड पहुँचने पर पूर्व महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाईं ने किया स्वागत


- केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के उत्तराखंड पहुँचने पर पूर्व महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाईं ने किया स्वागत
- ONGC के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं देवभूमि, ताज होटल में दो दिवसीय कांफ्रेंस है
जौलीग्रांट/ऋषिकेश : केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के उत्तराखंड आगमन पर ऋषिकेश की पूर्व महापौर अनिता ममगाईं ने जौलीग्रांट एअरपोर्ट पर उनको पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया. पुरी ONGC के दो दिवसीय सेमिनार में शिरकत करने उतराखंड आये हुए हैं. सेमीनार ताज होटल में आयोजित हुआ है. इस दौरान पूर्व महापौर अनिता ममगाईं ने वक्फ बोर्ड बिल पास होने पर केंद्रीय मंत्री को बधाई दी. साथ ही श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा आने का निमंत्रण भी उन्हें दिया. ममगाईं ने कहा उनका मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहता है. हमारी पार्टी एक परिवार की तरह है, पार्टी के कार्यकर्ताओं को शीर्ष नेतृत्व का मार्गदर्शन मिलता रहता है. उनका उच्च कोटि का पूर्व आईएफएस अधिकारी होने का विराट अनुभव के साथ साथ वर्तमान में सरकार में उनके शानदार कार्यों, उनकी भूमिका से देश को उनके विभाग के मार्फ़त सही दिशा मिल रही है. विकास के कार्यों को गति मिल रही है. आपको बता दें, हरदीप सिंह पुरी भारतीय राजनीतिज्ञ और पूर्व राजनयिक हैं, जो 2021 से पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के 33वें मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। वह 1974 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं, जिन्होंने 2009 से 2013 तक संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया.