ऋषिकेश : प्रथम महापौर अनिता ममगाईं ने ISBT परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मनाया गणतंत्र दिवस, उपस्थित जनों को संविधान की उद्देशिका की शपथ भी दिलाई

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सबको मिलकर योगदान देना होगा :अनिता ममगाईं
ऋषिकेश: तीर्थ नगरी में 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ISBT बस अड्डा परिसर में प्रथम महापौर अनिता ममगाई द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान उपस्थित जनों को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई।इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सबको मिलकर योगदान देना होगा।
इस अवसर पर नि.वर्तमान महापौर ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर जारी अपने संदेश में अनिता ममगाईं ने कहा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, संविधान निर्माताओं और राज्य आन्दोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान निर्माण का एक पर्व है। हमारा यह विशिष्ट संविधान हमारे राष्ट्र का निरंतर मार्गदर्शन करता आ रहा है। इस दौरान कई गणमान्य लोग, स्थानीय व्यापारी, ट्रांसपोर्टर आदि लोग मौजूद रहे।