ऋषिकेश में मनोहर कान्त ध्यानी से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम व वर्तमान हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत

ऋषिकेश : हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद बनने के पश्चात त्रिवेन्द्र सिंह रावत मिलने पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व राज्यसभा सांसद मनोहर कांत ध्यानी से. इस दौरान उन्हूने शिष्टाचार भेंट की। ध्यानी को पुष्प गुच्छ भेंट कर और शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया. इस दौरान रावत ने कहा, जनसेवा के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए उनसे मार्गदर्शन प्राप्त कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान ऋषिकेश की नि. महापौर अनिता ममगाईं भी मौजूद रहीं. ध्यानी उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ राजनीतिज्ञ तथा राजनेता हैं। वह उत्तर भारत में उत्तराखंड से राज्य सभा के पूर्व सदस्य रहे हैं। मनोहर कान्त ध्यानी उत्तराखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।देवस्थानम बोर्ड के विवाद को सुलझाने के लिए जो समिति बनाई गई थी, उसके अध्यक्ष मनोहर कान्त ध्यानी ही थे।उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की जड़ों को मजबूत करने और उसे सींचने में मनोहर कान्त ध्यानी का अतुलनीय योगदान रहा है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच वर्तमान में राज्य और देश के राजनीतिक परिद्रश्य पर चर्चा हुई.